भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में बीती सुबह एक असिस्टेंड प्रोफेसर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सांई नाथ कॉलोनी में रहने वाले 34 वर्षीय जितेंद्र धाकड़ असिस्टेंड प्रोफेसर थे। अभी संस्कृति विभाग में अटैचमेंट पर चल रहे हैं। उनकी पत्नी छतरपुर में असिस्टेंड प्रोफेसर हैं। दो दिन पहले ही वह अपनी पत्नी से मिलकर भोपाल लौटे थे। बताया गया है कि बीती सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया की उनका मोबाइल बंद है, और शुरुआती जॉच में घटनास्थल की तलाशी के दौरान ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जप्त किया है, वहीं आगे की जॉच में मृतक की पत्नी सहित परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही कारणो का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 14 अक्टूबर