क्षेत्रीय
13-Oct-2025
...


-विवाद ने लिया मारपीट का रूप -दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम एसईसीएल गेवरा परियोजना में स्थित गोल ऑफिस में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब किसी कार्य को लेकर लिपिक और ठेकेदार के बीच कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना के बाद दोनों पक्षों को चोटें आईं और पुलिस ने दोनों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। दीपका थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा विहार कॉलोनी निवासी लिपिक और ठेकेदार के बीच किसी कार्य से जुड़ी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रारंभ में यह विवाद मौखिक बहस तक सीमित था, लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच झूमाझटकी और फिर मारपीट की नौबत आ गई। कार्यालय परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। बताया जा रहा हैं की झगड़े के दौरान दोनों पक्षों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट के आधार पर धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि विवाद के वास्तविक कारण और जिम्मेदार पक्ष का पता लगाया जा सके।