क्षेत्रीय
13-Oct-2025
...


- मायके वालो ने पति पर लगाया जलाकर मारने का आरोप भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जॉच शुरु कर दी है, वहीं मृतका के परिजनों ने उसके पति पर जलाकर मारने के आरोप लगाए हैं। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दशहरा मैदान के पीछे छोला निवासी रीना कुशवाह पति गजराज कुशवाह (30) घरेलू महिला थी। उसके 12 साल का बेटा और 8 साल की बेटी सहित दो बच्चे है। रविवार 11 सिंतबर की अलसुबह करीब साढ़े 6 बजे उसका बेटा आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, वहीं बेटी सो रही थी। इसी दौरान अचानक ही रीना के चीखने की आवाजे आने लगी। पति ने देखा तो उसे रीना आग की लपटो में घिरी नजर आई। उसने फौरन ही जैसै-तैसे रीना का आग की चपेट से बचाकर इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सोमवार तड़के रीना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया की सूचना मिलने पर टीम अस्पताल पहुंची थी, लेकिन महिला की हालत नाजूक होने के कारण उसके मृत्युपूर्व बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे, जिसके कारण फिलहाल घटना का सही कारण साफ नहीं हो सका है। वहीं मृतका के परिवार वालो का आरोप है की पति गजराज द्वारा रीना के आग से जलने की सूचना मिलने पर जब वह अस्पताल पहुंचे तो उसकी हालत काफी गंभीर थी। पति ने ससुराल वालो को बताया कि रीना चाय बनाते समय आग की चपेट में आकर झुलसी है। परिवार वालो का आरोप है, की पति गजराज आए दिन शराब के नशे में रीना से विवाद कर उसे प्रताड़ित करता था, उन्होनें रीना का जलाकर मार डालने का संदेह जताया है। पुलिस का कहना है कि जॉच पूरी होने के बाद ही सही कारणो का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 13 अक्टूबर