भोपाल (ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में बैखौफ बदमाशो ने छात्र को अपना निशाना बनाकर उसके हाथ से फोन झपटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से ग्वालियर का रहने वाला ऋषभ शर्मा यहॉ सोनागिरी में किराये से रहते हुए पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया की रविवार शाम सामान खरीदने के बाद घर लौट रहा था। जैसै ही वह सोनागिरी स्थित कुबेर डेरी के पास पहुंचा तभी बाइकसवार दो बदमाश उसके नजदीक आए और उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने कट्टा अड़ाकर उसकी जेब में रखा फोन निकलवाकर अपने कब्जे में किया और मौके से फरार हो गए। छीने गए मोबाइल फोन की कीमत 25 हजार रुपए बताई गई है। घटना के समय अंधेरा होने के कारण छात्र बदमाशों की बाइक का नंबर नहीं देख पाया। बाद में छात्र पिपलानी थाने पहुंचा जहॉ पुलिस ने शुरुआती जॉच के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 13 अक्टूबर