क्षेत्रीय
13-Oct-2025
...


गुना (ईएमएस) । शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के भव्य शुभारंभ के दौरान सोमवार को विधायक पन्नालाल शाक्य ने खिलाडिय़ों को अनुशासन और देशभक्ति का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के युवा खिलाड़ी देश में सब कुछ मिलने के बावजूद विदेश जा रहे हैं। खिलाडय़िों ने देश में प्रसिद्धि और पैसा पाया, लेकिन फिर विदेशों में चले जाते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अच्छे खिलाड़ी वे हैं, जैसे ध्यानचंद ने जर्मनी के बुलावे के बावजूद भारत में रहना पसंद किया। श्री शाक्य ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडय़िों से प्रतिज्ञा करने को कहा कि किसी भी परिस्थिति में वे अपने देश को नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले श्री शाक्य राष्ट्रीय स्तर पर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का की शादी, नेपाल में हुई हिंसा और भारत में इसके बाद होने की आशंका सहित कई मामलों पर अपने दृष्टिकोण सार्वजनिक रूप से रखा था। ऐसे ही दृष्टिकोण को लेकर उन्होंने आज खिलाडय़िों को अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में उज्जैन, इंदौर, रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, जनजातीय विभाग और मेजबान ग्वालियर सहित कुल 10 संभागों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लगभग 240 खिलाड़ी, 50 कोच और मैनेजर तथा 30 ऑफिशियल्स शामिल हुए। उद्घाटन समारोह मां सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ, उसके बाद मुख्य अतिथि ने खेलध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अतुल लुंबा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। एनसीसी बैंड और एनसीसी परेड ने पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बनाया। वंदना कॉनवेंट स्कूल और एक्सीलेंस स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन चार मैच खेले गए। बालिका वर्ग में सागर ने जनजातीय विभाग को 18-2 से पराजित किया जबकि भोपाल ने ग्वालियर को 38-5 से हराया। बालक वर्ग में भोपाल ने जनजातीय विभाग को 39-0 और ग्वालियर ने रीवा को 56-25 से मात दी। आयोजन समिति के तहत जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल, डीपीसी आर.के. शर्मा, सहायक संचालक प्रेरणा गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र पटेरिया और नोडल खेल प्रभारी मनोज शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। मंच संचालन आशीष टांटिया और मुकुंद शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के संबोधन ने खिलाडय़िों में उत्साह बढ़ाया और प्रतियोगिता में अनुशासन तथा देशभक्ति का संदेश मजबूती से पहुंचाया। सीताराम नाटानी (ईएमएस)