क्षेत्रीय
13-Oct-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत मिशन शक्ति फेज-5.0 के तृतीय चरण में स्कूलों/कालेजों में भ्रमण करते हुए जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार कर बालक/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन तथा सशक्तीकरण के कार्यक्रम संचालित किये गये। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाते हुए (help line no 1090, 1098, 1076,1930, 100, 112, 102,181) उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की विशेष जानकारी दी गई। ‘‘मिशन शक्ति’’ (फेज-5.0) के तृतीय चरण में कमिश्नरेट वाराणसी के बीट पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूलों/कालेजों में 39 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 4064 बालक/बालिकाओं को भारत सरकार द्वारा संचालित सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व हेल्प लाइनों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 4162 प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित कर जागरूक किया गया। कमिश्नरेट वाराणसी की एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा स्कूल, कालेज, पार्क, भीड-भाड़ वाले 178 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 3631 व्यक्तियों को चेक कर 1279 व्यक्तियों को कठोर चेतवानी देते हुए 29 के विरूद्व धारा 126/135/170 बीएनएस एवं 02 के विरूद्व धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही करते हुए 05 अभियोग पंजीकृत कर 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा 162 स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए 1867 वाहनों को चेक कर 1029 वाहनों का चालान करते हुए 69 वाहनों से काली फिल्म हटवाई गयी, 10 वाहनों से हूटर, 04 वाहनों से बत्ती हटवाई गयी, 34 वाहनों पर लिखे शासकीय व जाति सूचक शब्द हटाये गये तथा 22 वाहनों को सीज किया गया, तथा 367 वाहन स्वामी को कठोर चेतावनी दी गयी। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 110 स्थानों पर गहनता से चेकिंग करते हुए 807 वाहनों को चेक कर 64 वाहनों का चालान कर 07 वाहनों को सीज किया गया। मिशन शक्ति टीम द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आयी रूक्मकणी देवी जो अपने परिवारीजन से बिछ़़ड गयी थी, टीम द्वारा पूर्ण तन्मयता एवं मनोयोग से परिश्रम करते हुए सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से उनके परिजनों को खोज कर सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा धन्यवाद दिया गया । डॉ नरसिंह राम/13अक्टूबर25