क्षेत्रीय
16-Oct-2025
...


- फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में दी अधूरी जानकारी * क्राइम ब्रांच में दोबारा किया तलब, गुमराह करने पर होगी कार्यवाही * क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार से की 5 घंटे की लंबी पूछताछ भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के चर्चित एमडी ड्रग्स केस में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को मछली परिवार से पूछताछ की। इसमें शारिक मछली, उसके भाई शाहिद मछली, शाहरयार मछली, साजिदा बी सहित अन्य चार लोगों को बुलाया गया था। सभी के साथ करीब 11 वकील क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे ड्रग तस्करी और जमीन से जुड़े लेन-देन पर पूछताछ की गई। पूछताछ सुबह करीब 12 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली। पुलिस ने परिवार से प्रॉपर्टी और बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए, जिसके चलते उन्हें दोबारा बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व में क्राइम ब्रांच ने जुलाई में शारिक मछली के भतीजे यासीन उर्फ मछली और चाचा शाहवर उर्फ मछली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने राजस्थान से ड्रग सप्लाई और भोपाल में वितरण नेटवर्क से जुड़ी जानकारी दी थी। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने परिवार की आर्थिक गतिविधियों पर फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन शुरू की है। आरोपी शाहवर और यासीन मछली पर एक नाबालिग से रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ महिला थाने में रेप, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं शारिक मछली ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा कि मेरा लव जिहाद या किसी अनैतिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझे संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पुलिस अब परिवार के खातों, संपत्तियों और ट्रांजैक्शन की जांच में जुटी है ताकि ड्रग कारोबार से जुड़ी आर्थिक कडिय़ां उजागर की जा सकें। जुनेद / 16 अकटुबर