भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम झकरिया में जमीन के विवाद से परेशान होकर खुद को आग लगाने वाले किसान वाहिद खान (55) की दो दिन चले इलाज के बाद अस्पताल में मौत हो गई। परिवार वालो ने गंभीर रूप से झुलसे वाहिद को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार सुबह उन्होनें दम तोड़ दिया। परिवार वालो का आरोप है की मृतक वाहिद का अपने चचेरे भाइयों से खेत की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार शाम वह अपना हिस्सा मांगने रिश्तेदारों के पास गए थे, वहॉ उनके साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की गई। इसके बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए और घर लौटकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की परिजनो के बयान दर्ज करने के बाद आगे की जॉच की जायेगी, वहीं परिवार वालो ने विवाद में शामिल लोगो के नाम भी पुलिस को बताये है, जिनके खिलाफ जॉच के बाद कार्यवाही की जा सकती है। जुनेद / 13 अक्टूबर