राज्य
14-Oct-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिरसागंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब तीन वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस की कार्रवाई में कोतवाली सादाबाद के हिस्ट्रीशीटर (HS-91A) और डी-गैंग 23/2018 के सदस्य मोहसिन उर्फ मोसीम, साहिल उर्फ रफीक तथा कमल को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान मोहसिन उर्फ मोसीम और साहिल उर्फ रफीक के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने किया भारी मात्रा में सामान बरामद अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचे 05 जिंदा कारतूस व 05 खोखा कारतूस 01 चोरी की मोटरसाइकिल 01 क्विड कार (घटना में प्रयुक्त) 06 चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल फोन जनसेवा केंद्र से चोरी किए गए 20,000 रुपये में से 5,400 रुपये बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ का घटनाक्रम थाना सिरसागंज पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त मैनपुरी की ओर से सोथरा रोड, नगला राई की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मैनपुरी की ओर से एक कार और मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। रुकने के इशारे पर दोनों वाहन सवार भागने लगे। मोटरसाइकिल चालक हड़बड़ाकर गिर पड़ा, जबकि कार रुक गई। इसके बाद संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते मोहसिन उर्फ मोसीम, पुत्र गुड्डू खाँ, निवासी मोहल्ला मुकेर खाना सुभाष गली, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस। साहिल उर्फ रफीक, पुत्र नन्हे खाँ, निवासी सुभाष गली नई बस्ती सादाबाद, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस। कमल, पुत्र तुलाराम, निवासी सुभाष गली नई बस्ती सादाबाद, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। ईएमएस