क्षेत्रीय
14-Oct-2025
...


युवक के पेट में घोंपी तंदूर की रॉड हुई शरीर के आर-पार - ढाबे में की तोड़फोड़, सामने खड़े वाहनो को भी पत्थर मारकर तोड़ा - झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल, कांउटर केस दर्ज भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के देहात इलाके में रविवार देर रात एक ढाबे पर मटन के मोलभाव को लेकर यहॉ आये ग्राहक और ढाबा सचांलक के बीच बहसाजी के बाद थप्पड़ जड़ने के बाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बढ़ते झगड़े के दौरान एक युवक के पेट में तंदूर की रॉड घोंप दी गई, जो उसके शरीर से आर-पार हो गई। कटारा थाना इलाके के रापड़िया क्षेत्र में हुई इस वारदात में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। मारपीट और तोड़फोड़ के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मटन की कीमत को लेकर ढाबे पर झगड़ा हुआ था। एक पक्ष ने थप्पड़ मार दिया, इसके बाद दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। तंदूर की रॉड से घायल हुआ युवक गांव का ही रहने वाला है, जिसका नाम दिनेश राजपूत है। दोनों पक्षों की और से शिकायत मिलने पर काउंटर केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कटरा में रहने वाले अवधनारायण और ऋतिक अपने दोस्तों के साथ रापड़िया इलाके में स्थित सेठ जी ढाबे पर रविवार रात को खाना खाने पहुंचे थे। युवकों ने मटन का ऑर्डर दिया, जिसकी कीमत 650 रुपए बताई गई, लेकिन युवकों ने मोलभाव करते हुए 500 रुपए देने की बात कही। इसी बात को लेकर उनकी ढाबा संचालक से बहसबाजी हो गई। विवाद बढ़ने पर खाना खाने गये एक युवक ने ढाबा संचालक को गालिंया देते हुए जोरदार चांटा जड़ दिया। इसके बाद ढाबा संचालक के दो बेटों ने युवकों की धुनाई लगा दी। पिट रहे युवकों ने गांव में फोन लगा कर झगड़े की जानकारी दी, जिसके थोड़ी देर बाद ही गांव से कई लोग वहॉ पहुंचे और ढाबे पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसी दौरान किसी ने तंदूर की रॉड उठाकर एक युवक के पेट में घोंप दी जो उसके शरीर के आर-पार हो गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसका नाम दिनेश राजपूत बताया जा रहा है। उसे गंभीर हालत में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान गुस्साये लोगो ने ढाबे में तोड़फोड़ करने के साथ ही ढाबा संचालक के सर्विस सेंटर में खड़ी गाड़ियो को भी अपना निशाना बनाकर उनपर पत्थर बरसाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। पत्थरबाजी और मारपीट में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची कटारा हिल्स पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। बाद में दोनों पक्षों के खिलाफ उभयपक्षीय मामला कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 14 अक्टूबर