भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के शाहपुरा थाना इलाके में स्थित मनीषा मार्केट में रोड पर खड़ी एक खड़ी स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये और जल्द ही आग पर काबू पा लिया। जिसके चलते आसपास खड़ी कई अन्य गाड़ियां आग की चपेट में आने से बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार वाहन में आग लगने की घटना बंसल हॉस्पिटल के सामने हुई। यहॉ कॉलोनी के सर्विस रोड पर एक स्कॉर्पियो खड़ी थी। जिसमें कोई नहीं बैठा था। अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा, आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग तेज हो गई। और देखते ही देखते कार आग की चपेट में आने लगी। आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग तेज हो गई। लोगो ने फौरन ही पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही लोगो ने आसपास खड़ी गाड़ियों को भी वहॉ से हटाया इससे वे गाड़ियां भी आग की चपेट में आने से बच गई। जुनेद / 14 अक्टूबर