क्षेत्रीय
14-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के पिपलानी थाना इलाके में इंजीनियर उदित गायकी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने वाले आरोपी आरक्षक सौरभ आर्य और संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूत्रो के मुताबिक दोनों को सुरक्षा कारणों के चलते सेंट्रल जेल के अ खंड बंदी वार्ड में एक साथ रखा गया है। जेल जाने के बाद से ही सौरभ आर्य गुमसुम है, जबकि संतोष सामान्य है। वह साथी कैदियों से बातचीत कर रहा है। सूत्र बताते है की रविवार रात को जेल में आमद होने के बाद जब एक अधिकारी ने उसने पूछताछ की तब दोनों ने स्वयं को बेगुनाह बताया। दावा किया कि उन्होनें बल प्रयोग जरूर किया लेकिन कमर के निचले हिस्से में मारा था। डीएसपी केतन अडलक के साले और सॉफ्टवेयर इंजीनियर उदित गायकी (20) को पीटने वाले दोनों पुलिस आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को शनिवार देर रात गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेजने से पहले पुलिस ने नकाब पहनाकर कोर्ट में पेश किया था, और नकाब में ही वापस ले गई। शनिवार को ही दोनों पर हत्या का केस भी दर्ज किया गया था। गुरुवार रात को पिपलानी थाने में पदस्थ आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने उदित की डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मारपीट से अधमरा हुआ उदित बेहोशी की हालत में पहुंच गया था। उसके दोस्त उसे एम्स लेकर पहुचें, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उदित के शरीर पर 16 जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। अगले दिन शुक्रवार की सुबह उदित की मौत हो गई थी। शुक्रवार को दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उदित की मौत की वजह बेरहमी से पिटाई होना बताई गई। रिपोर्ट में मौत की वजह ट्रॉमा अटैक और पेनक्रियाज डैमेज बताया गया। जुनेद / 14 अक्टूबर