- मंदिर के पास संचालित अवैध शराब दुकान पर फैल रहा आक्रोश - अधिकारियों ने जाँच रिपोर्ट में मंदिर को ही अवैध बता दिया - “प्रशासन बताए, किसके दबाव में रोकी गई कार्यवाही”- विवेक त्रिपाठी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में संचालित सोम ग्रुप की अवैध शराब दुकान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में कॉग्रेसं ने प्रशासनिक लापरवाही और जांच में गंभीर अनियमिततॉए किये जाने के आरोप लगाये है। मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने अरेरा कॉलोनी के रहवासी के साथ जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत की। विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अरेरा कॉलोनी जोन क्रमांक 9, वार्ड क्रमांक 45 में भूखण्ड क्रमांक ई-4/21 पूरी तरह आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत है। इस भूखण्ड पर जारी भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र क्रमांक पीएमटी/बीएचओ /0269/2188/202 दिनांक 9 अगस्त 2022 के अनुसार इसका उपयोग केवल आवासीय प्रयोजन हेतु किया जाना था। लेकिन इसके बाद भी इस भूखण्ड पर बीते कई महीनों से अवैध रूप से शराब दुकान संचालित की जा रही है, जो पूरी तरह मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम 2012 एवं नगर निगम अधिनियम 1956 का उल्लंघन है। विवेक त्रिपाठी ने आगे बताया कि स्थानीय रहवासी लगातार सात महीनो से जिला प्रशासन, नगर निगम, आबकारी विभाग और मानव अधिकार आयोग तक शिकायतें दर्ज करा चुके हैं,लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि “सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में शराब दुकान के 40 मीटर की दूरी पर स्थित आर्य समाज मंदिर को मंदिर मानने से ही इंकार कर दिया। उन्होनें सवाल उठाया की आखिर किसके दबाव में रिपोर्ट को प्रभावित कर कार्रवाई रोकी गई।” कॉग्रेस नेता का कहना है की जहॉ इस शराब दुकान के कारण क्षेत्र की शांति, सामाजिक वातावरण और सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ा है। वहीं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होने से महिलाओं और बच्चों के लिए आवागमन तक कठिन हो गया है। * कलेक्टर से की दुकान बंद करने की मांग विवेक त्रिपाठी सहित रवासियो ने कलेक्टर से शराब दुकान को तत्काल बंद करने, संबंधित शराब दुकान संचालक एवं अनुमोदन देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने और आवासीय क्षेत्रों में इस तरह की अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक के लिए स्थायी नीति बनाई जाने की मांग की है। साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने चेतावनी दी है, कि यदि शराब दुकान हटाने की शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 14 अक्टूबर