राज्य
15-Oct-2025
...


-बांगो थाना पुलिस की बड़ी सफलता -बिहार से दबोचा गया आरोपी कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा तहसील अंतर्गत बांगो थाना क्षेत्र में जुलाई माह में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का तीसरा कथित आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उल्लेखनीय हैं की चांपा निवासी कार चालक से कार व मोबाइल लूटकर कथित आरोपी बिहार फरार हो गए थे। इस प्रकरण में पूर्व में दो कथित आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अब तीसरे कथित आरोपी को भी बांगो पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जुलाई माह में चांपा निवासी कार चालक अमन कुमार ने अपने वाहन में कुछ युवकों को चांपा से कोरबा के लिए बुकिंग पर ले आया था। रास्ते में बांगो थाना क्षेत्र के रिंगनिया पहुंचने पर कथित आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट कर उसकी कार और मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित अमन कुमार ने बांगो थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर, एसडीओपी पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में साइबर सेल कोरबा, चौकी चैतमा तथा बालको थाना के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल थे। तकनीकी विश्लेषण एवं साइबर सेल की मदद से पुलिस ने पहले ही बिहार से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। वहीं अब तीसरा कथित आरोपी को भी बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। बांगो थाना पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि बांगो पुलिस ने अपराधियों तक पहुंचने में उत्कृष्ट कार्य किया है। और कहा की जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।