राज्य
15-Oct-2025
...


सरगुजा(ईएमएस)। शहर के नजदीक लालमाटी क्षेत्र में दिनभर 25 हाथियों का दल जमा रहा। हाथियों को देखने और वीडियो बनाने की कोशिश में 19 वर्षीय राजकुमार नाइक की मौत हो गई। मृतक राजकुमार नाइक, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले का रहने वाला था और यहां मजदूरी करने आया हुआ था। वनकर्मियों और पुलिस की चेतावनी के बावजूद राजकुमार हाथियों के पास गया और हाथी अचानक दौड़कर उस पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की समझाइश देने के साथ हाथियों को सुरक्षित रूप से खदेड़ने में जुट गई। हाथियों के कारण लालमाटी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल सहित कई सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। वन विभाग ने ग्राम खैरबार, बधियाचुआ, मिरगाडांड़, मानिकप्रकाशपुर और कांतिप्रकाशपुर में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने प्रभावित क्षेत्रों की प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं छात्र सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।