राज्य
15-Oct-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार की मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसी मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भरत बिंद भी बीजेपी में शामिल हो गए। लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर का बीजेपी में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ा सांस्कृतिक और जनसंपर्क लाभ माना जा रहा है। बिहार की लोक संस्कृति और युवा वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में राजनीतिक चेहरा बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे, और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके राजनीति में आने और चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं। बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा कि उनका अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी (मधुबनी) से गहरा जुड़ाव है और अगर उन्हें राजनीति में शुरुआत करनी है तो वे वहीं से करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करूं, तो लोगों से मिल-जुलकर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है। हालांकि बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची में मैथिली ठाकुर का नाम शामिल नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से टिकट दे सकती है। हिदायत/ईएमएस 15अक्टूबर25