रायपुर(ईएमएस)। जिले के लगभग 75 फीसदी इलाकों में 16 अक्टूबर की शाम जल आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा 33 केवी लाइन में संधारण कार्य के चलते छह घंटे का शटडाउन लिया जाएगा, जिससे फिल्टर प्लांट की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी और शहर की 42 पानी टंकियों को समय पर भरना संभव नहीं होगा। नगर निगम के जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र के अनुसार, 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और नया 80 एमएलडी प्लांट से भरी जाने वाली टंकियां प्रभावित होंगी। संधारण कार्य पूरा होने के बाद, शाम 5 बजे से जल भराई शुरू होगी और 17 अक्टूबर की सुबह से नियमित जल आपूर्ति बहाल हो जाएगी। 16 अक्टूबर को प्रभावित टंकियां और क्षेत्र: 80 एमएलडी प्लांट: बैरन बाजार नया, देवेन्द्र नगर नया, संजय नगर, मोतीबाग टंकी। 150 एमएलडी प्लांट: भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कैचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेडा। 80 एमएलडी नया प्लांट: प्रभावित टंकियों का समयानुसार जल आपूर्ति नहीं होगी। नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में वैकल्पिक पानी टैंकर की व्यवस्था की है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि 16 अक्टूबर की सुबह नियमित जल आपूर्ति के दौरान आवश्यकतानुसार पानी बचाकर रखें। शहर के अन्य जलागार और पावर पंप सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे।