राज्य
15-Oct-2025
...


बलरामपुर(ईएमएस)। जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल की 7वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधान पाठक पर कथित तौर पर गलत तरीके से छूने (बैड टच) का गंभीर आरोप लगाया। छात्रा ने यह बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी प्रधान पाठक घटना के बाद फरार हो गया था। लेकिन पुलिस की सतर्कता और लगातार प्रयासों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता को लेकर पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। मामले की जांच बेहद संवेदनशीलता के साथ जारी है।