राज्य
15-Oct-2025
...


महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में कल रात अज्ञात बदमाशों ने एक ब्यापारी की संदिग्ध रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है की बदमाश ब्यापारी के पास मौजूद दुकान की रोकड़ लूट कर ले गए. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया की नौसारा गाँव का निवासी राजकुमार चरखारी कस्बे में मोबाइल फोन की बिक्री ओर रिपेयरिंग की दुकान चलाता है.मंगलवार को देर रात अपनी दुकान बंद करके वह दोस्त विनोद के साथ बाइक में सवार होकर घर जा रहा था. तभी गाँव के पहले एक स्थान पर बदमाशों ने रोका ओर उसे गोली मार दी तथा भाग गए. परिजनों का आरोप है की बदमाश राजकुमार के पास मौजूद दुकान की रोकड़ भी लूट कर ले गए.आश्चर्यजनक रूप से पूरी घटना के दौरान मृतक का दोस्त हक्का बक्का होकर बाइक में ही बैठा रहा. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की बदमाशों की गोली से लहूलुहान ब्यापारी को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया. लेकिन ब्यापारी की रास्ते में ही मौत हो गई.पुलिस ने फिलहाल मृतक ब्यापारी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है ओर पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए पहुंचाया है.अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस की प्रथम दृष्टया पड़ताल में घटना लूट को लेकर अंजाम दिए जाने की बात की पुष्टि नहीं हुयी है. हत्या की वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुयी समझ आती है. घटना की विस्तृत जांच ओर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीओ दीपक दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. उधर ब्यापारी के साथ लूट ओर हत्या की वारदात पर चरखारी के ब्यापार मंडल ने आक्रोश ब्यक्त किया है. ब्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोहर लाल गुरुदेव के नेतृत्व में ब्यापारियो के एक दल ने पुलिस ओर प्रशासन के उच्च अधिकारियों से भेंट कर घटना का शीघ्र खुलाशा किये जाने ओर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.