राज्य
16-Oct-2025
...


* धनतेरस-दिवाली के लिए शहर में बनाये 10 डायवर्सन * जाम लगते ही अगले पाइंट से रोक देंगे वाहनों की एंट्री कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला का बाजार भी दिवाली के लिए सजधज कर तैयार है। लोग खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं। टी.पी. नगर चौक और सीएसईबी चौक पर सुबह से रात तक वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। उपनगरीय क्षेत्र से भी लोग बाजार आने लगे हैं। इसके कारण पावर हाउस रोड, शारदा विहार मोड़ पर जाम लग रहा है। धनतेरस-दिवाली पर बाजार और सड़कों पर लगने वाले जाम से निपटने यातायात पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है। सुगम यातायात के लिए 10 जगहों पर डायवर्सन पाइंट बनाए गए हैं। यहां से खास तौर पर चार पहिया वाहनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट करेंगे। किसी भी रोड पर जाम लगने पर उस जगह से दोनों ओर से ट्रैफिक और डायवर्सन पाइंट से वाहनों की एंट्री बंद करा दी जाएगी। वहीं भीड़ वाले बाजार क्षेत्र में पार्किंग भी बनाए गए हैं। * डायवर्सन व पार्किंग से मिलेगी जाम में राहत कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की धनतेरस-दिवाली में बाजार में जाम न लगे इसके लिए प्रमुख स्थानों पर डायवर्सन पाइंट बनाए हैं। भीड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग स्थल भी बनाए हैं। # प्रमुख स्थानों पर बनाये गए डायवर्सन पाइंट 1. शनि मंदिर तिराहा रेलवे स्टेशन व उरगा से टी.पी. नगर आने वाले वाहन शनि मंदिर से होकर नहर रोड से गुजरते हैं। जिससे सुनालिया नहर पुल सहित पावर हाउस रोड जाम लग जाता हैं। शनि मंदिर के पास से डायवर्सन से चार पहिया वाहन पुराना बस स्टैंड से ओवरब्रिज, अग्रसेन चौक होकर टीपी नगर पहुंचेंगे। 2. राताखार मोड़ (सर्वमंगला पुल) कुसमुंडा सहित आसपास से लोग आते हैं। रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज के नीचे जाम लगता है। राखातार मोड़ को डायवर्सन पाइंट बनाया गया है। चार पहिया वाहन अग्रसेन चौक भेजे जाएंगे। वे वापसी मिशन रोड से कर सकेंगे। 3. रेलवे क्रॉसिंग अक्सर फाटक बंद होने और पुराना बस स्टैंड व कोयलांचल से वाहनों के आने से जाम लगता है। जाम न लगे, इस हेतु वाहनों की एंट्री रोक दूसरे रोड पर डायवर्सन पाइंट में दूसरे रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। 4. अग्रसेन तिराहा सुनालिया चौक व पावर हाउस रोड की ओर जाम की स्थिति में अग्रसेन तिराहा पहुंचने वाले वाहनों को राताखार-तुलसी नगर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 5. सुनालिया चौक पावर हाउस रोड पर जाम होने पर सुनालिया चौक से अलग-अलग सड़क पर डायवर्ट किया जाएगा। चौक से ही डायवर्ट कर पार्किंग में भेजेंगे। 6. शारदा विहार रेलवे फाटक पावर हाउस रोड आने वाले वाहनों से तिराहा पर जाम लगता है। इसका असर सुनालिया चौक और ट्रांसपोर्ट नगर पर पड़ता है। वाहनों को टी.पी. नगर चौक की ओर डायवर्ट करेंगे। 7. टीपी नगर चौक पावर हाउस रोड की ओर जाम लगने पर टी.पी. नगर चौक पर वाहनों को डायवर्ट कर स्टेडियम रोड से राताखार की ओर भेजा जाएगा। इसके आगे अग्रसेन तिराहा होकर वाहन पावर हाउस रोड या पुराना बस स्टैंड की ओर निकलेंगे। 8. सीएसईबी चौक ट्रांसपोर्ट नगर मेन रोड या चौक पर जाम लगने की स्थिति में सीएसईबी चौक से वाहनों को स्टेडियम रोड व पंप हाउस बायपास पर डायवर्ट किया जाएगा। यहां से आसानी से वाहन निकलेंगे। 9. घंटाघर चौक घंटाघर से सुभाष चौक के बीच जाम लगने पर घंटाघर से वाहनों को डायवर्ट कर एम.पी. नगर कॉलोनी के रास्ते सुभाष चौक की ओर भेजा जाएगा। 10. सुभाष चौक निहारिका से घंटाघर के बीच जाम लगने पर कोसाबाड़ी व सीएसईबी कॉलोनी की ओर से पहुंचने वाले वाहनों को आरामशीन तो दूसरी ओर कल्पतरू तिराहे की ओर डायवर्ट करेंगे। इससे वाहन सीधे घंटाघर व बुधवारी की ओर निकलेंगे। # जाम से बचना है तो यहां खड़े करें वाहन * मल्टीलेवल पार्किंग शारदा विहार मोड़ से सुनालिया पुल होकर ओवरब्रिज के नीचे तक जाम लगता है। चारपहिया वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग के सामने हिस्से को पार्किंग बनाया है। बाजार में जाम लगने पर पुलिस सुनालिया चौक से वाहनों को डायवर्ट कर यहां भेजेगी। * पुराना बस स्टैंड पुराना शहर का प्रमुख क्षेत्र पुराना बस स्टैंड से मेन रोड कोरबा की ओर है। यहां के लिए पुराना बस स्टैंड को पार्किंग बनाया है। यहां चार पहिया वाहनों को खड़े कर खरीदी करने जा सकेंगे। * सुभाष चौक सुभाष चौक से घंटाघर के बीच पार्क व चौपाटी सहित घंटाघर है। त्यौहारी सीजन में जाम की स्थिति रहती है। इसके लिए आर.पी. नगर, दशहरा मैदान व फल उद्यान को पार्किंग बनाया गया है। * घंटाघर मैदान बुधवारी सहित एसईसीएल कॉलोनी व रिहायशी क्षेत्र शिवाजी नगर, एम.पी. नगर, आर.एस.एस नगर की ओर से क्षेत्र में वाहनों को खड़े करने घंटाघर मैदान खरीदी के लिए पहुंचने वालों के को पार्किंग बनाया गया है। 16 अक्टूबर / मित्तल