कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम एसईसीएल दीपका एरिया प्रबंधन ने ठेका कर्मियों को बोनस का भुगतान करने पत्र लिखा गया, मगर अब तक बोनस का भुगतान नहीं हुआ। दूसरी ओर दिपावली पर्व शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। दीपोत्सव पर्व 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होगा। ऐसे में दीपका खदान के साइलो व सीएचपी में काम कर रहे ठेका कर्मियों को बोनस भुगतान की चिंता सताने लगी है। क्योंकि त्यौहारी सीजन में समय पर बोनस नहीं मिलने पर इनको दिपावली फीकी रह जाएगी। एसईसीएल के नियमित कर्मियों को दुर्गा पूजा उत्सव के समय ही सालाना पीएलआर बोनस का भुगतान कर दिया गया। यह कोल कंपनी के लाभांश पर आधारित है। जेबीसीसीआई-11 की स्टैंडराइनेशन कमेटी में ठेका कर्मियों के बोनस पर भी प्रबंधन ने सहमति जताई थी। इन्हें वेतन के 8.33 फीसदी के हिसाब से बोनस का भुगतान किया जाना है। एसईसीएल दीपका एरिया प्रबंधन के मैनेजर ने खदान में नियोजित एक निजी कंपनी को गाइड लाइन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन का भुगतान खनन गतिविधियों में नियोजित ठेका श्रमिकों को भुगतान की सूचना दी थी। यह पत्र 2 अक्टूबर को ठेका कंपनी को जारी किया गया। जिसमें अनुबंध के तहत ठेका कर्मियों को बोनस का भुगतान कर रिकॉर्ड और सत्यापन के लिए संबंधित कार्यालय में भुगतान का प्रमाण जमा करने कहा गया। मगर ठेका कंपनी ने तय समय के भीतर पत्र के अनुपालन में भुगतान नहीं किया। इस पर ठेका कर्मियों ने एसईसीएल दीपका एरिया कार्यालय में कार्मिक प्रबंधक के नाम सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 तक एक निजी ठेका कंपनी में काम किया है। दिसंबर 2024 में ठेका खत्म होने पर अलग-अलग ठेकेदार के अधीन न्यू सीएचपी व साइलो क्षेत्र में काम कर रहे हैं। अब तक उन्हें बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। इनका कहना है कि ठेका कंपनी बदलने से दिवाली से पहले बोनस की चिंता बढ़ गई है। यूनियन नेताओं की ओर से भी विभिन्न बैठकों में ठेका कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा व समय पर वेतन और समय-समय पर मिलने वाले लाभ को दिलाने का मुद्दा उठाया जाता रहा है, लेकिन ठेका कंपनी बदलने पर दीपका खदान के न्यू सीएचपी व साइलो क्षेत्र में काम करने वाले ठेका कर्मियों की चिंता बढ़ गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में इंदल सिंह, अनिल, आत्मा राम, रमेश सिंह, राम कुमार, नरेन्द्र पाल, धन सिंह, रामगोपाल, शिव कुमार, राम कुमार, लक्ष्मीनारायण, अमित सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। 16 अक्टूबर / मित्तल