* ट्रॉफी अपने पास रखने की बात पर जांजगीर व कोरबा के खिलाड़ियों में हुआ था विवाद कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया, लेकिन इसके कुछ देर बाद दोपहर में विद्युत गृह स्कूल क्रमांक-1 में रुके बिलासपुर संभाग में शामिल जांजगीर से आए खिलाड़ियों के साथ कोरबा के खिलाड़ियों का सीएसईबी मैदान में ट्रॉफी अपने पास रखने की बात पर विवाद हो गया। किसी तरह वहां मामला शांत हुआ। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी विद्युत गृह स्कूल पहुंच गए, जहां दोनों खिलाड़ी के बीच फिर से विवाद होने लगा और जांजगीर टीम के एक खिलाड़ी ने कोरबा टीम के खिलाड़ी पर अपने हाथ में रखे हॉकी स्टीक से हमला कर दिया। एक के बाद एक कई बार हमले से उसका सिर फट गया और खून की धार बहने लगी। मौके पर हड़कंप मच गया। साथी खिलाड़ियों ने तत्काल घायल खिलाड़ी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे कैजुअल्टी में भर्ती कर लिया गया। उसके सिर पर 14 टांके लगाने पड़े। अस्पताल से घटना की सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामले में प्रभारी सहायक खेल अधिकारी के.आर. टंडन व अन्य लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गयी पर संपर्क नहीं हो पाया। बताया जा रहा हैं की हमला करने वाला खिलाड़ी अपनी टीम के साथ वापस रवाना हो गए है। 16 अक्टूबर / मित्तल