राज्य
16-Oct-2025
...


मथुरा (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बीते ‎दिन एक दुखद घटना हुई। मेरठ के निलोहा गांव के 56 वर्षीय कृपाल सिंह, जो अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन आए थे, गेट नंबर 4 से बाहर निकलते समय अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह लड़खड़ाते हुए गिर पड़े और बेहोश हो गए। मंदिर के सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों ने तुरंत मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह भीड़ के बीच गिरते हुए मदद के लिए लोगों की ओर हाथ बढ़ाते हैं। कृपाल सिंह के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें पहले से सांस लेने में समस्या थी। मंदिर में भीड़ अधिक होने की वजह से उन्हें घुटन महसूस हुई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी। उनके परिवार के सदस्य अवधपाल सिंह ने कहा कि भीड़ के बीच दर्शन करने के बाद ही उनकी हालत खराब हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई है। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया क्योंकि परिवार ने कोई आपत्ति नहीं जताई। पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और किसी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला।