राज्य
16-Oct-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) पागनीसपागा शासकीय हाई स्कूल में आयोजित एक सम्मान समारोह में वार्ड 61 की पार्षद भावना सुंदरलाल चौधरी द्वारा सफाई मित्रों को सम्मान करते समाज में स्वच्छता के प्रति उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को उपहार भेंट करते कहा कि स्वच्छता ही असली सेवा है, जो हमारे नगर को न केवल सुंदर बनाती है, बल्कि त्योहारों की पवित्रता भी बनाए रखती है। समारोह में राधेश्याम हनोतिया, अरूण कुमार पाडेंय सहित स्कूल के शिक्षक और अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ क्षेत्रीय रहवासी और सफाईकर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने घर के साथ मोहल्ले और पूरे शहर में साफ-सफाई का ध्यान रखने का संकल्प लिया। आनन्द पुरोहित/ 16 अक्टूबर 2025