नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि कप्तान के तौर पर शुभमन गिल दबाब का सामना करना सीख रहे हैं। अभी तक शुभमन ने मुश्किल हालातों का अच्छी तरह से सामना किया है पर अभी तक उन्होंने कप्तानी का सबसे कठिन दौर नहीं देखा है। गंभीर ने कहा, गिल ने अभी तक कुछ ही टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। उनमें दबाव और मुश्किल हालातों का सामना करने की क्षमता है। वह अपनी योग्यता के अनुसार काफी अच्छा कर रहे हैं।, अभी तक कप्तानी के सबसे खराब दिनों का सामना उन्होंने नहीं किया है पर जब ऐसे दिन आयेंगे और चीजें उनके हिसाब से नहीं होंगी तो देखनो होगा कि वह हालात से कैसे निबटते हैं। उस समय मैं उनका बोझ कम करने और उनका साथ देने के लिए हमेशा उनका साथ दूंगा पर उन्हें अपना काम सही तरीके से करना होगा। अब तक, वह पारदर्शी, स्पष्टवादी, मेहनती और सही तरीके से काम करेंगे मैं उनका साथ दूंगा। गंभीर ने कहा, मुझे कप्तान के रूप में शुभमन के साथ हुई पहली बातचीत अच्छी तरह याद है। मैंने उनसे साफ कहा था कि उन्हें गहरे समुद्र में फेंका गया है। वे डूब जाएंगे या फिर विश्वस्तरीय तैराक बन जाएंगे। इंग्लैंड दौरे पर उनके बनाए रन से ज्यादा अहम मेरे लिए दबाव में उनकी कप्तानी क्षमता रही है। मुझे लगता है कि तब उन्होंने कप्तानी कौशल को दिखाकर अपनी सबसे कठिन परीक्षा का सामना किया। उन्होंने कहा, ओवल टेस्ट के बाद, जिसमें हमने जीत हासिल की, मैंने उनसे कहा कि उन्होंने अपनी सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली है। अब चीजें आसान हो जाएंगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि ऐसा ही आगे भी होगा, क्योंकि वह वाकई इसके अधिकारी हैं। गिरजा/ईएमएस 17 अक्टूबर 2025