जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी में अब पहले जैसी रफ्तार नहीं रही। इसके अलावा उनकी फिटनेस पर भी प्रभाव पड़ा है। इसी कारण वह टीम में अबतक वापसी नहीं कर पाये हैं। शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ और अ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी जगह नहीं मिली है। उन्होंने अंतिम बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट लिए थे। डिविलियर्स ने कहा, ऐसा लगता है कि अब वह चयनकर्ता की योजना में शामिल नहीं हैं। ये भी हो सकता है कि वे अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हों या उनकी तेजी में कमी आई हो। शायद वही कारण है कि वे अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने साथ ही कहा, मैंने भी देखा की उनकी गेंदों में पहले जैसी गति नहीं रही पर इसका मतलब ये खो दी नहीं है कि उनका करियर खत्म हो गया है। वहीं अगर वे फिटनेस और स्पीड वापस हासिल कर लेते हैं, तो मेना मानना है कि वह शानदार वापसी करेंगे। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हमेशा बल्लेबाज़ों को संशय में डाल देते हैं। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी शमी ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है। बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में उतरते हुए उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ पहले ही मैच में तीन विकेट लिए। डिविलियर्स के अनुसार इससे लगता है कि वापसी की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर वह फिट हो जाते हैं तो उनकी दावेदारी खारिज नहीं की जा सकती। गिरजा/ईएमएस 17 अक्टूबर 2025