हर्षित, अक्षर और सुंदर शामिल मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट के लिए अपनी पंसदीदा अंतिम ग्यारह चुनी है। दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। चोपड़ा ने अपनी अंतिम ग्यारह में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है। चोपड़ा की इस टीम में पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा करेंगे। विराट पहले की तरह ही नंबर तीन पर उतरेंगे। वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पांचवें नंबर पर उतरेंगे। आकाश ने इस टीम में ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार को रखा है क्योंकि हार्दिक पांड्या फिट नहीं होने के कारण सीरीज से बाहर हैं। आकाश ने बल्लेबाजी को बेहतर करने के लिए कुलदीप की जगह पर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को स्पिन ऑलराउडर के तौर पर रखा है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया है। आकाश चोपड़ा की संभावित अंतिम ग्यारह : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। गिरजा/ईएमएस 17अक्टूबर 2025