खेल
23-Oct-2025
...


सीमित ओवरों के प्रारुपों से संन्यास का लाभ मिला सिडनी (ईएमएस)। आजकल एशेज क्रिकेट सीरीज की तैयारी में लगे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि सीमित ओवरों के प्रारुपों से संन्यास का उन्हें लाभ हुआ है। स्मिथ के अनुसार अब वह टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा अनुभव कर रहे हैं। पहले तीनों ही प्रारुपों में खेलने से मानसिक थकान हावी हो जाती थी। अब वह 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे जबकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं। वह अगस्त के बाद से ही अभ्यास कर रहे हैं। स्मिथ ने अपने पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद से कहा, ‘मैं मानसिक रूप से कहीं अधिक जल्दी थक जाता हूं। उन्होंने कहा, ‘दस साल पहले मुझे वापसी करके हर संभव मैच खेलना बहुत पसंद था। अब टेस्ट क्रिकेट ही मेरे लिए प्राथमिकता बन गया है। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे पता है कि जब मैं शुरुआत में बहुत अधिक खेलता हूं तो तो गर्मियों के अंत तक मैं मानसिक रूप से काफी थक जाता हूं और शायद पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाता। अपनी ऊर्जा बचाने और प्रारूपों को प्राथमिकता देने का अच्छा प्रभाव पड़ा है। स्मिथ ने पिछले सत्र में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो शतक लगाये थे। इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, ‘पिछले साल मैं शायद गर्मियों के अंत में भारत के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा था क्योंकि शुरुआत में मैंने अधिक क्रिकेट नहीं खेला था। तब दो शॉट लगाने के बाद ही मुझे लय हासिल हो गयी थी। मुझे लगता है कि अब मैं खेलने के लिए तैयार हूं। गिरजा/ईएमएस 23 अक्टूबर 2025