इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी तथा उनकी कोर टीम में शामिल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की घर में लगी आग से अपनी पत्नी और बेटियों को बचाने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। वे नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तथा गत विधानसभा चुनाव में उन्होंने देवास से अपने लिए निगम चुनाव में देवास महापौर के लिए अपनी पत्नी के लिए टिकट भी मांगा था। प्रवेश मूल रूप से देवास की ही राजनीति करते थे। आज सुबह पांच बजे हुई इस दर्दनाक घटना के बारे में कांग्रेस नेता अमित चौरसिया ने बताया कि जब घर में आग लगी तो प्रवेश अग्रवाल ने अपनी छोटी बेटी और पत्नी को पहले बाहर निकाला। इसके बाद वह बड़ी बेटी को बाहर निकालने गए, तब वे खुद धुएं की चपेट में आ गए, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर लसूडिया थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड टीम तत्काल पहुंची परन्तु तब तक आग फैल गई और यह दुखद हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लसूडिया में ही प्रवेश अग्रवाल का महिंद्रा कार शोरूम सौम्या स्थित है और इसी शोरूम के ऊपर पेंटहाउस में वे परिवार सहित रहते है। आग लगने के दौरान घर में प्रवेश, उनकी पत्नी श्वेता और दोनों बेटियां सौम्या उम्र पंद्रह साल तथा मायरा उम्र दस साल मौजूद थे। दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बड़ी बेटी सौम्या को गंभीर हालत में बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद धुआं भरने से घबराकर उनकी पत्नी और छोटी बेटी बाहर की तरफ आईं। उन्होंने गार्ड को ऊपर से आवाज दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। धुएं में फंसे प्रवेश अग्रवाल और उनकी बड़ी बेटी सौम्या को बाहर निकाला गया। प्रवेश बेसुध हालत में थे। उन्हें सीपीआर दिया गया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार अलसुबह आगजनी की सूचना मिलने पर उन्होंने एफआरवी को मौके पर भेजा। प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि ऊपर पेंटहाउस में मंदिर में अखंड दीपक जल रहे थे। वहीं, पास में ही एक स्टोर रूम भी था। आशंका है आग की शुरुआत मंदिर से ही हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है। आनन्द पुरोहित/ 23 अक्टूबर 2025