₹50 लाख की संपत्ति जब्त, 24 जुआरी गिरफ्तार भोपाल/ छतरपुर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान जारी है। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के सख्त निर्देशों के तहत पूरे प्रदेश में अपराध नियंत्रण, नशे के कारोबार, जुआ-सट्टा, अवैध खनन, अवैध शराब तथा असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन पुलिस ने देरी रोड में संचालित बड़े जुआ के फड़ में छापा मार कार्रवाही की है। जिसमें जुआं खेल रहे 24 जुंवारी को गिरफ्तार कर ₹14,10,000 नगद राशि, 3 कार, 26 मोबाइल कुल कीमत करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने छतरपुर जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस को देरी रोड स्थित एक निर्माणाधीन मैरिज गार्डन में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के निर्देशन में तत्काल एक रणनीति तैयार की गई। थाना प्रभारी सिविल लाइन, निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर दबिश दी। इस सुनियोजित छापे में हार-जीत का दांव लगाते हुए 24 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने ₹14,10,000 (चौदह लाख दस हज़ार रुपये) की भारी नकद राशि, 26 मोबाइल फोन, आवागमन के लिए उपयोग की जा रही 3 कारें और ताश की गड्डियाँ जब्त की हैं। जब्त की गई कुल संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग ₹50 लाख है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र की शांति और लोक व्यवस्था भंग करने के प्रयास के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत भी कठोर कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि छतरपुर पुलिस किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को पनपने नहीं देगी। जुनैद, 23 अक्टूदबर 2025।