राज्य
23-Oct-2025


इन्दौर (ईएमएस) संगीत के सुनहरे दौर के जादू पर आधारित तथा 180 मिनट तक सतत् चलने वाला कार्यक्रम टाइमलेस ट्यून का आयोजन आगामी 26 अक्टूबर को शाम 4.55 बजे से लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। 180 मिनट चलने वाले इस कार्यक्रम में गीतों की प्रस्तुति शैलेजा और जयदीप भागवाडकर देंगे। संगीत संयोजन नितेश शेट्टी का होगा। कार्यक्रम आमंत्रितों के लिए ही है। आनन्द पुरोहित/ 23 अक्टूबर 2025