छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर के खजरी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित ओरब्रिज पर लगातार हो रही जानलेवा दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस सेवादल ने निगम को सुरक्षा के इंतजाम करने कहा है। सेवादल ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर ओवरब्रिज पर सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित ओवरब्रिज पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। विगत एक वर्ष में 5 लोगों की जानें जा चुकी है। इसके बाद भी नगर पालिक निगम, जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किया जाना बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा है। सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। ज्ञापन में सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर ब्रेकर लगाए जाए, ओवरब्रिज के एक ओर देव होटल के सामने सिग्नल लगाए जाए जिससे यातायात कंट्रोल हो सके। ज्ञापन देते समय सुरेश कपाले, हेमंत सिंह राजपूत, राकेश मरकाम, देशराज बारस्कर, अर्जुन निकोसे, पप्पू यादव, बलराम सिंह चौहान, रमेश बेले व शेषराव उइके सहित अन्य उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 24 अक्टूबर 2025