क्षेत्रीय
24-Oct-2025
...


गुना (ईएमएस) | जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र में ट्रेन यात्रा के दौरान एक महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। फरियादी राजेश कुमार बडोने निवासी शुजालपुर मंडी जिला शाजापुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी अनीता के साथ गत दिवस इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस में जनरल कोच से छबड़ा-गुगोर के लिए यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान रुठियाई रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के समय अज्ञात चोर ने उनकी पत्नी के गले में पहना हुआ मंगलसूत्र चोरी कर लिया। फरियादी ने थाने में प्रस्तुत आवेदन में बताया कि चोरी हुआ मंगलसूत्र पुराना पुश्तैनी था जिसका वजन लगभग 6 ग्राम के आसपास थी। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि महिला और उसके परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी भीड़ में ओझल हो गया। मामले की सूचना अगले दिन जीआरपी थाना गुना में दी गई, जिस पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोच से मोबाईल लेकर भागा चोर इधर जीआरपी थाना अंतर्गत ही मोबाईल चोरी का मामला भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी फुरकान फुरकान अपने छोटे भाई मो.कैफ के साथ झांसी से वापी की यात्रा ट्रेन 22195 झांसी बान्द्रा के कोच में कर रहे थे। रात करीवन 10:30 बजे उनकी सीट पर रखा मोबाइल जब ट्रेन रुठियाई स्टेशन से धीरे धीरे निकल रही थी एक लडका उठा कर भाग गया। कोच में अंधेरा होने से हम उसे सही से देख नहीं पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। सीताराम नाटानी (ईएमएस)