क्षेत्रीय
24-Oct-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भाजपा की सरकार और सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है। भ्रष्टाचार चरम पर है, आम आदमी की सुनवाई तो दूर भाजपा के नेताओं को ही आवेदन, निवेदन और ज्ञापन का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे दुर्भाग्य की बात और क्या होगी। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोलू पटेल ने कहा कि गत दिवस ईमलीखेड़ा में जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपाई अपनी ही सरकार में न्याय की भीख मांगते फिर रहे हैं। सिटी कोतवाली थाना में ज्ञापन लेकर पहुंच रहे हैं और कोतवाली थाना प्रभारी को सदबुद्धि देने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे। भाजपाई खुलकर यह भी नहीं कह पा रहे कि फिर पुलिस तंत्र सोया हुआ है क्योंकि आखिर में सरकार की ही मिट्टी पलीत होनी है। अपनी ही सरकार में भाजपाई लाचार है तो आम जनता का क्या हाल होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसी सरकार और सरकारी तंत्र पर लानत है। ईएमएस/मोहने/ 24 अक्टूबर 2025