क्षेत्रीय
भोपाल(ईएमएस)। भोपाल शहर में आगामी नव वर्ष उत्सव को दृष्टिगत रखते असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की तामीली सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों दारा दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी थाना शाहपुरा लोकेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी रोहित उईके पिता सुरेश उईके उम्र वयस्क निवासी कार्यालय पता सीसीटीवी एम ओ पी डी बंसल अस्पताल भोपाल की गिरफ्तारी करने सफलता अर्जित की हैं आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से एक प्रकरणों में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी है। जुनैद / हरि / 25 अक्टूबर, 2025