- चांदी की चैन कीमती 8000 रूपये तथा मोटर साईकल जप्त भोपाल(ईएमएस)।दिनांक- 24-10-25 को फरियादी घनश्याम अहिरवार पिता खिलान सिंह अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम इमलिया बावलिया थाना देवगांव जिला रायसेन नें थाना निशातपुरा भोपाल आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि रात को लगभग 1-30 बजे करीब पैदल पैदल जा रहा था तभी दो लडके एक स्पेलंडर मोटर साईकल पर आये और उनमे से एक ने मेरे गले से चांदी की चैन कीमती 8000 रूपये की खिचकर ले भागा है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा भोपाल में अप.क्र-895/25 धारा 304 बी एन एस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारीगण को तत्काल घटना के सबंध मे जानकारी दी गई । प्रकरण की गंभीरता के देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी थाना निशातपुरा मनोज पटवा के नेतृत्व में टीम तैयार की गई । टीम द्वारा टीम द्वारा सतत् परिश्रम कर घटनास्थल के सीसीटीव्ही केमरो की फुटेज देखी गई , स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा घटना में उपयोग की गई मोटर साईकल के नबंर आधार पर वाहन स्वामी की तलाश पतारसी की गई तो आरोपी आशीफ पिता नवाब खान निवासी नवी बाग भोपाल के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई ।जिनकी तलाश पतारसी के दौरान आरोपी आशीफ तथा अनुराम उर्फ चपाती दशहरा मैदान हाऊसिंग बोर्ड करोंद पर चैन को बेचने की फिराक मे घुमते मिले , जिन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो आरोपीगण द्वारा फरियादी के साथ घटना करना स्वीकार की गई । आरोपी अनुराग के कब्जे से झपटी गई चांदी की चैन कीमती 8000 रूपये को जप्त किया गया । आरोपीगण को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है , जिनसे अन्य मामलो का खुलासा होना की संभावना है । आरोपीगण के नाम पता – 1- अनुराग रैकवार उर्फ अनुराग चपाती पिता रामचंद्र भौई उम्र- 20 साल निवासी- केवल राम स्कूल के पास हाऊसिंग बोर्ड कंरोद भोपाल । 2- आशिफ पिता नवाब खान उम्र- 19 साल निवासी- माया इंक्लेव फेस- 3 के पीछे झुग्गी नवीबाग बैरसिया रोड भोपाल । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निशातपुरा मनोज पटवा, उनि करण सिंह डेलमिया , उनि राजेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रआर भोजराज पाठक , आर. वीर सिंह , आर विपिन झा आर. धारा सिंह , आर. मनोज शिवडे की सराहनीय भूमिका रही है । जुनैद / हरि / 25 अक्टूबर, 2025