भोपाल(ईएमएस)। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चाकूबाजी के अपराधियो पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी थाना निशातपुरा मनोज पटवा के निर्देशन में टीम तैयार की गई है । उक्त निर्देशानुसार टीम द्वारा थाना निशातपुरा क्षेत्र स्थित राजीव कालोनी हाऊसिबोर्ड कंरोद भोपाल मे दो चाकूबाजो को अवैध हथियार तलवार , चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । चाकूबाजो से पूछताछ जारी है । चाकूबाजो के नाम पते- 1- अशरफ खान पिता शरीफ खान उम्र- 24 साल निवासी- बी 525 एम आई जी कालोनी सुंदर धाम मंदिर के पास जैन होटल के पीछे राजीव कालोनी हाऊसिंग बोर्ड थाना निशातपुरा भोपाल 2- आशु खान पिता हनीफ खान उम्र- 22 बजे निवासी- बी - 525 राजीव कालोनी कंरोद भोपाल उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निशातपुरा मनोज पटवा , उनि राजेन्द्र सोलंकी , सउनि सतेन्द्र चौबे , प्रआर. हरि सिंह वर्मा ,प्र.आर. रवीश रावत , आर. धारा सिंह , आर.वीर सिंह , आर. घनश्याम पटेल की सराहनीय भूमिका रही है । जुनैद / हरि / 25 अक्टूबर, 2025