बच्चों ने चित्रों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि * विजेताओं को दिए गए पुरस्कार कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। यह प्रतियोगिता कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार की ओर से आयोजित की गई थी। रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। पुलिस परिवार के बच्चों ने शहीद जवानों के बलिदान, वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को अपने रंगीन चित्रों में जीवंत किया। लगभग 30 से अधिक बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया और भारत माता, शहीद जवानों और शहीद नेताओं के चित्र बनाए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में शहीदों के प्रति श्रद्धा और पुलिस बल के योगदान के प्रति सम्मान जगाना था। रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा ने कहा कि बच्चों की ये रचनाएं शहीदों की अमर गाथा को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे आयोजनों का लक्ष्य युवाओं और बच्चों को देश के लिए शहीद हुए जवानों की शहादत से अवगत कराना है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों, जवानों और परिवारजनों ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 25 अक्टूबर / मित्तल