राज्य
26-Oct-2025
...


- जनसैलाब के जोश में हुई सुरक्षा की अनदेखी - भीड़ का जोश पड़ा मंच पर भारी - गिट्टी-मिट्टी पर गिरे विधायक, वीडियो वायरल पटना (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच मोकामा से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान हादसे का शिकार हो गए। डुमरा गाँव में आयोजित जनसभा में समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते समय अचानक मंच टूट गया और अनंत सिंह धड़ाम से नीचे गिर पड़े। राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। रविवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के डुमरा गाँव में अनंत सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुँचे, उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में समर्थक भी मंच पर चढ़ गए। मंच पर अचानक बढ़े भार के कारण, जो लकड़ी और बांस से तैयार किया गया था, उसका एक हिस्सा धराशायी हो गया। मंच टूटने के साथ ही अनंत सिंह सहित मंच पर मौजूद कई लोग गिट्टी और मिट्टी पर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मंच पर भीड़ बढ़ते ही वह अचानक टूट जाता है। गिरने के बावजूद समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। अनंत सिंह को संभालते ही चारों ओर से अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। विधायक ने खुद मुस्कुराते हुए समर्थकों को शांत रहने की अपील की और कहा, मंच टूटा तो क्या हुआ, हमारा हौसला नहीं टूटा। उन्होंने घोषणा की कि प्रचार अभियान और आगामी जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रहेंगे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंच के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि मोकामा हमेशा से एक चर्चित और संवेदनशील चुनावी क्षेत्र रहा है।