क्षेत्रीय
26-Oct-2025


नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में जिले में किसानों को नरवाई (फसल अवशेष) प्रबंधन हेतु जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में विकासखंड केसला के ग्राम सोमलवाड़ाखुर्द एवं चादौन में सुपर सीडर एवं मल्चर मशीन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इटारसी श्री नीलेश शर्मा, तहसीलदार इटारसी श्रीमती सुनीता साहनी, सहायक कृषि यंत्री श्री सी.एस. बरकड़े, उपयंत्री श्री शोभित ठवरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुनील उइके, तथा कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती भाग्यश्री चौधरी उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम सोमलवाड़ाखुर्द और चादौन के अनेक कृषक — श्री आलोक वर्मा, उमाशंकर वर्मा, रमाशंकर वर्मा, अनिल चौधरी, रामकुमार महतो, राहुल महतो सहित अन्य किसान भी उपस्थित हुए। किसानों को खेत में कम्बाइन हार्वेस्टर से धान कटाई के बाद मल्चर मशीन एवं उसके बाद सुपर सीडर मशीन के उपयोग का प्रदर्शन दिखाया गया। इन मशीनों से खेत की नरवाई जलाए बिना मिट्टी में मिला दी जाती है, जिससे अगली फसल की बुवाई सीधे की जा सकती है और मृदा की उर्वरता बनी रहती है। प्रदर्शन के दौरान किसानों को बेलर मशीन के उपयोग की जानकारी भी दी गई, जिससे खेत की नरवाई को बेल (गठ्ठों) में बदलकर स्ट्रॉ कलेक्शन सेंटरों तक सप्लाई कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री नीलेश शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नरवाई जलाने से भूमि की गुणवत्ता घटती है और पर्यावरण को हानि पहुँचती है, अतः किसान नरवाई प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों को अपनाएं। सहायक कृषि यंत्री श्री सी.एस. बरकड़े ने बताया कि सुपर सीडर, मल्चर और बेलर जैसी मशीनें शासन द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लाभ किसान ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। कृषकों द्वारा बताया गया कि प्रदर्शन सराहनीय है। बेलर द्वारा कराए गए कार्य से उत्साहित हैं एवं कृषक अपने क्षेत्र में बेलर द्वारा नरवाई के बंडल बनाने के लिए उत्सुक हैं। ईएमएस / दिनांक 26/10/025