क्षेत्रीय
26-Oct-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिला माली सामाज का दीपावली मिलन समारोह रविवार को सामाजिक भवन में आयोजित किया गया। समारोह संयोजक भाउराव चरपे की अध्यक्षता, कार्यवाहक अध्यक्ष विजय घोरसे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिभाउ बाड़बुदे, सत्येन्द्र सेमेकार, महामंत्री प्रभाकर भुसानकर, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर कनेरे सहित कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके पश्चात् बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे ंसांसद विवेक बंटी साहू से नोनिया करबल में निर्मित महात्मा फुले भवन की बाउण्ड्री के भूमि पूजन की रूपरेखा बनायी गई। एवं क्षेत्रवार युवाओं का संगठन बनाने पर चर्चा की, संजय दास को युवा मोर्चा प्रभारी और युवा मोर्चा अध्यक्ष तुलसीराम चोरकर, उपाध्यक्ष मुन्ना चरपे द्वारा क्षेत्रवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई। ईएमएस/मोहने/ 26 अक्टूबर 2025