क्षेत्रीय
26-Oct-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांगे्रस सेवादल के द्वारा शहीद स्मारक पर माह के अंतिम रविवार को परंपरा अनुसार देश की स्वतंत्रता पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करने के उद्देश्य से झंडा वंदन किया गया । इस अवसर सुरेश कपाले ने कहा कि यह परंपरा देश की बहुत पुरानी परंपरा है और इस परंपरा को 1929 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा प्रारंभ की गयी थी । देश की आजादी के उपरांत भी कांग्रेस सेवादल के द्वारा इस परंपरा को निभाया जा रहा है। इस अवसर पर राकेश मरकाम, रमेश बेले, देशराज बारसकर, डॉ. शबाना यास्मीन, शेषराव उइके, गजानंद खिरेकर, पप्पू पाल, कैलाश डोंगरे, केशव चरपे, वीना जैन, सन्नो कुमरे सहित अनेक पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे । ईएमएस/मोहने/ 26 अक्टूबर 2025