ग्वालियर ( ईएमएस ) । भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर का दीपावली मिलन समारोह और पूजन कार्यक्रम रविवार को द ग्रैंड कैसल रिजॉर्ट, सनसिटी रोड, मेला ग्राउंड के पास आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ लक्ष्मी पूजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और आतिशबाजी भी की गई। समारोह में भजनों का भी दौर चला। कलाकार ने कई भजन गाए और कार्यकर्ता नाचते नजर आए। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि जीएसटी की दरों के कम होने से बाजार में इस दिवाली को बहार आई, जो अच्छा संकेत है। हमें विकास भी करना है और भारत को विश्वगुरु बनाना है। यह जिम्मेदारी यदि किसी की है तो वो भारतीय जनता पार्टी की है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि राष्ट्र मजबूत हो। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर प्रधानमंत्री के “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को आगे बढ़ाना चाहिए। यह न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुरकर, प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता, पूर्व सांसद पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री श्री लोकेंद्र पाराशर, जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजोरिया, जिला प्रभारी श्री अरुण चतुर्वेदी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, कमल माखीजानी, सभापति मनोज तोमर,प्रदेश कार्य समिति सदस्य जय सिंह कुशवाह, श्रीमती सुमन शर्मा अशोक शर्मा विद्या थोरात मधुसूदन भदोरिया जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष/ संयोजक, मंडल अध्यक्षगण एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।