क्षेत्रीय
26-Oct-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर, रोवर लीडर, गाइड कैप्टिन, रेजर लीडर प्रशिक्षण शिविर का अयोजन २५ से ३१ अक्टूबर किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग की संस्थाओं से 100 शिक्षक शिक्षिकाओं को स्काउट गाइड कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में पदाधिकारियो का स्कार्फ बागल लगाकर स्वागत किया गया। बेसिक स्काउट मास्टर शिविर का संचालन सी. के. गाडगे, बेसिक रोवर लीडर शिविर का संचालन मुकेश कुशवाहा बेसिक रेंजर लीडर शिविर का संचालन ज्योति यादव के द्वारा किया जा रहा है। शिविर में सहयोगी के रूप में नरेन्द्र कुमार शर्मा डी.ओ.सी.स्का., मुन्सी अहिरवार डी.ओ.सी.टीकमगढ़, अजय कुमार धुर्वे, के. के. पाठे, राजेन्द्र सोनी, श्रीमती अंजु राजपूत, नकुल खापरे, विजयपाल सिंह नुन्हारिया, बाबा खान के द्वारा किया जा रहा है। ईएमएस/मोहने/ 26 अक्टूबर 2025