ग्वालियर ( ईएमएस ) | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देषों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ज्ञात हो कि दिनांक 23.10.2025 को फ़रियादिया संगीत(परिवर्तित नाम) निवासी चीनोर ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 19.10.2025 को उसकी पुत्री मेनका(परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल घर से बाजार की बोलकर गई थी जो वापस नही आई। उसने अपनी लड़की को रिश्तेदारियों तथा आसपास काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिली, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुलाकर अपने साथ ले गया है। फ़रियादिया की उक्त रिपोर्ट पर से थाना चीनोर में अप 135/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुषल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनोर उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के द्वारा उक्त अपहृत नाबालिग लड़की की दस्तयाबी हेतु थाना बल की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अपहृत नाबालिग लड़की आगरा में है। तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम को आगरा(उ0प्र0) भेजा गया और अपहृत को तलाष के दौरान पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.25 को प्रात 03.00 बजे अछनेरा (आगरा) रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किए गया। पुलिस द्वारा अपहृता को दस्तयाब कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई और उसे थाना चीनोर लाकर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लिए जा रहे हैं। थाना चीनोर पुलिस द्वारा 72 घंटे के अंदर अपहृता को सकुषल दस्तयाब किया गया। सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी चीनोर उप निरी. शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक संदीप पांडे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह सेंगर, आरक्षक विनय विजावर, साइबर सेल टीम- उप निरी. रजनी रघुवंशी, आर. देवेश की सराहनीय भूमिका रही।