क्षेत्रीय
26-Oct-2025
...


गुना। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रविवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने क्रूरता और बर्बरता की हदें पार कर दीं। आरोप है कि दबंगों ने खेत पर जा रहे एक परिवार को रोककर पहले तो लाठी-डंडों, फर्सा और लुहांगी से हमला किया, फिर परिवार के एक सदस्य को थार वाहन से कुचल दिया। वहीं बचाने पहुंचीं परिवार की महिलाओं और युवतियों के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। घटना के बाद घायल अवस्था में सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों को फटे कपड़ों में देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति शर्मसार और आक्रोशित हो उठा। घटना दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। घायल रामस्वरूप नागर (40), उनकी पत्नी विनोद बाई नागर (38), राजेंद्र नागर (50), तनीषा नागर (17) और कृष्णा नागर (17) खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों महेंद्र, जितेंद्र, कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन सहित करीब 10-15 लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। बताया गया कि पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर इन सभी आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार हमला इतना तेज था कि परिवार के सदस्यों को बचने का मौका ही नहीं मिला। रामस्वरूप को लाठी-डंडों से पीटने के बाद जब वह जमीन पर गिर गया, तब आरोपियों ने थार वाहन उसके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं इस दौरान जब घर की महिलाएं और दो नाबालिग किशोरियां बीच-बचाव के लिए आगे आईं, तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि दबंगों ने उत्तेजना और बदले की भावना में किशोरियों के कपड़े तक फाड़ दिए, जिससे वे शर्मनाक हालत में अस्पताल पहुंचीं। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का उपचार जारी है, जिसमें रामस्वरूप की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे भोपाल रेफर करने की तैयारी की जा रही है। परिवार के अन्य सदस्य भी शारीरिक और मानसिक रूप से टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई, गिरफ्तारी और मामले में कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।