क्षेत्रीय
26-Oct-2025


छिंदवाड़ा में आयोजित होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का 58 वां प्रांत अधिवेशन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। ३२ सालों बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का ५८ वां प्रांत अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। यह अधिवेशन २४,२५ व २६ दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें महाकोशल प्रांत के समस्त जिलों के अभाविप के वरिष्ठ एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे। अधिवेशन की पूर्व तैयारी को लेकर जिले के कार्यकर्ताओ की व्यवस्था बैठक आयोजित की गई साथ ही अधिवेशन स्थल का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अभाविप प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव, प्रांत सहसंगठन मंत्री आशीष शर्मा एवं विभाग संगठन मंत्री गौरव शुक्ला उपस्थित रहे। सन 1993 में पहली बार एबीव्हीपी का प्रांत अधिवेशन छिंदवाड़ा की धरती में आयोजित किया गया था। उसके बाद 2025 को पुन: यह अधिवेशन छिंदवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है । इस अधिवेशन में पधार रहे महाकोशल प्रांत के सभी जिलों के कार्यकर्ताओ के स्वागत हेतु छिंदवाड़ा जिले के समस्त कार्यकर्ताओ ने बड़ी जोरो शोरो से तैयारियां प्रारंभ कर दी है साथ ही अधिवेशन को यादगार बनाने के लिए समस्त नगर को भगवामय करने के लिए समस्त कार्यकर्ता उत्साह उमंग के साथ तैयार है। अधिवेशन विद्यार्थी परिषद के उत्सव एवं वृहद स्वरूप के लिए जाना जाता है जिसमे सभी प्रतिभागी बड़ी उमंग के साथ भाग लेते है । ईएमएस/मोहने/ 26 अक्टूबर 2025