राज्य
27-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार कोरबा जिलान्तर्गत बालको रेलवे लाइन पर रात्रि लगभग 8 बजे मालगाड़ी के इंजन पर डेंगूरनाला पुल से सीएसईबी चौक के बीच कुछ लोगों ने पथराव किया। बताया जा रहा हैं की घटना के समय मालगाड़ी बालको प्लांट से वापस स्टेशन लौट रही थी। उक्त पथराव के कारण धमाके के आवाज के साथ इंजन की खिड़की का कांच टूटकर अंदर लोको पायलट के सिर पर लगा। खिड़की पर कांच लगे होने की वजह से लोको पायलट बाल-बाल गया, नहीं तो पत्थर सीधे लगता और बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मालगाड़ी के स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट ओ.पी. आदिले और सहायक लोको पायलट सुनील कुमार ने स्टेशन मास्टर को घटना की लिखित सूचना दी। घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ माना जा रहा है। हालांकि घटना की अधिकृत सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार स्टेशन से बालको प्लांट जाने वाले रेलवे ट्रैक पर अक्सर डेंगूरनाला के आसपास मालगाड़ी की हाउसवाइफ खींचकर कोयला चोर उसे रोक देते हैं। इसके बाद वैगन पर चढ़कर कोयला गिराते हैं। वहीं अब इंजन पर पथराव के बाद लोको पायलट और सहायक लोको पायलट उसे रूट पर जाने से घबराने लगे हैं। उक्त घटना के पश्चात प्लांट के लिए कोयला लेकर जाने तैयार मालगाड़ियों के लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों ने साफ तौर पर मना कर दिया।