राज्य
27-Oct-2025
...


- भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद उज्जैन (ईएमएस)। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह आयोजित भस्म आरती में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। श्रीकांत सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आए। भस्म आरती के पश्चात पुजारी आकाश गुरु ने श्रीकांत से पूजन-अर्चन विधि-विधान से कराया। वहीं, मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भस्म आरती प्रभारी आशीष दुबे ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। श्रीकांत ने मंदिर की सुंदर व्यवस्थाओं और महालोक परिसर की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन आने से आत्मिक शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन के सबसे आध्यात्मिक क्षणों में से एक है। भगवान महाकाल के आशीर्वाद से देश में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, यही उन्होंने प्रार्थना की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इंदौर में वर्ल्ड कप मैच के दौरान उज्जैन आकर भस्म आरती में भाग लिया था और टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना की थी। महाकाल महालोक के निर्माण के बाद से यहां श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। देश-विदेश से फिल्मी सितारे, खिलाड़ी और राजनेता भी यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत की यह आस्था यात्रा भी उसी श्रृंखला का हिस्सा रही, जिसने एक बार फिर यह साबित किया कि महाकाल का आशीर्वाद हर भक्त के जीवन में शक्ति और सकारात्मकता का संचार करता है। अंकित जैन