राज्य
27-Oct-2025
...


- 2 साल में बनने वाली सड़क, अब बनेगी 2 साल और बाद - सरकार की घोंघा रफ्तार जारी!” - “इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बना ‘इंडस्ट्रियल इंतजार’ - गाड़ियों से पहले टेंडर भागे! कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की अधूरी सड़क को पूरा करने के लिए राज्य शासन ने रिवाइज इस्टीमेट को मंजूरी दे दी है। अब 27.19 किलोमीटर सड़क की लागत 230 करोड़ रुपए हो गई है, जो 4 साल पहले स्वीकृत 200 करोड़ से 30 करोड़ अधिक है। ग्राम हरदीबाजार से तरदा के बीच 13.74 किमी सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे निर्माण में कम से कम 2 साल का समय और लगेगा। जानकारी के अनुसार शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए यह सड़क तीन चरणों में बनाई जा रही है। इस कड़ी में सर्वमंगला चौक से इमलीछापर फोरलेन, सर्वमंगला से तरदा और हरदीबाजार से तरदा के बीच टू लेन सड़क बनाई जा रही हैं। एसईसीएल ने सीएसआर मद से 200 करोड़ की मंजूरी दी थी। निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने एक निजी ठेका कंपनी को दो साल में काम पूरा करने का समय दिया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण और नहर पुल की डिजाइन बदलने के कारण काम रुका रहा। एक साल पहले ठेका कंपनी ने काम करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद निविदा को निरस्त कर दिया गया। अब रिवाइज इस्टीमेट के साथ फिर से निविदा की प्रक्रिया शुरू की गई है। * रोजाना 500 से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही कुसमुंडा, गेवरा और दीपका खदानों से रोजाना करीब 500 वाहन कोयला परिवहन करते हैं। खदानों का विस्तार भी जारी है। सड़क बनने से कोयला परिवहन के लिए अलग सड़क की जरूरत नहीं पड़ेगी। * जमीन अधिग्रहण में घोटाला रोकने बदला गया सड़क का एलाइनमेंट ग्राम हरदीबाजार से तरदा तक 13.74 किलोमीटर सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तीन साल पहले शुरू हुई थी। अधिक मुआवजा पाने के लिए दलालों ने जमीन के कई टुकड़े कर दिए थे, जिससे सड़क का एलाइनमेंट बदलना पड़ा। इसी कारण अधिग्रहण में देरी हुई। * पश्चिम क्षेत्र की डेढ़ लाख से अधिक आबादी को फायदा मिलें की उम्मीद इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने से भारी वाहनों का दबाव शहर और पश्चिम क्षेत्र में कम होगा। अभी भारी वाहन टी.पी. नगर से मुड़ापार होकर गुजरते हैं। गेवरा, दीपका और कोईला क्षेत्रों से वाहन सीधे ग्राम उरगा निकलेंगे। इससे पश्चिम क्षेत्र की डेढ़ लाख आबादी और ग्रामीणों को राहत मिले उम्मीद जताई जा रही हैं। * टू-लेन सड़क के लिए अधिग्रहित की जा रही 11 ग्रामो की जमीन ग्राम हरदीबाजार से तरदा के बीच बनने वाली टू-लेन सड़क के लिए दीपका तहसील के 11 ग्रामो की 25 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इनमें ग्राम नवापारा, कटकीडबरी, मुढ़ाली, दर्री, अखरापाली, भर्राकुड़ा, गंगदेई, बिरदा, सरईसिंगार, रंगबेल और भलपहरी आदि शामिल हैं। बताया जा रहा हैं की सड़क की कनेक्टिंग हरदीबाजार बायपास से भी रहेगी। * निविदा प्रक्रिया हुई शुरू कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी जी.आर. जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया की सड़क के अधूरे कामों को पूरा करने की मंजूरी मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देरी की वजह से लागत बढ़ी है। अब ग्राम हरदीबाजार-तरदा सड़क में ही 100 करोड़ की राशि खर्च होगी। निर्माण कब तक होगा, यह निविदा के बाद ही तय होगा।